फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद। नगर के मुख्य चौराहे और बाज़ार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। भारी और बड़े वाहनों की बेलगाम आवाजाही के कारण मेन चौराहा और बाज़ार घंटों तक जाम की गिरफ्त में रहा, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और दुकानदारों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे गंभीर बात यह है कि चौराहे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होने के बावजूद भारी वाहनों को भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में प्रवेश करने दिया गया। जिससे नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को बाज़ार में सामान्य दिनों से अधिक भीड़ थी। लेकिन इसके बावजूद कई बड़े और भारी वाहन मुख्य बाज़ार मार्ग से गुज़रे। इसके परिणाम स्वरूप, संकरी गलियों और मुख्य चौराहों पर कई बार ऐसी स्थिति बनी कि यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। छोटे...