बलरामपुर, जून 29 -- समस्या उतरौला, संवाददाता। घनी आबादी वाले नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश के चलते हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। इन बड़े वाहनों के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर प्रवेश के लिए कोई समय सीमा निर्धारित न होने से हर समय जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है, जिसके चलते बाइक व साइकिल सवारों के साथ पैदल राहगीरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शहर की घनी आबादी के बीच गुजरने वाली सड़क हाटन रोड पचपेड़वा मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन की कोई समय सारणी तय नहीं की गई है जिसके चलते नगर में हर एक घंटे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल पाना मुश्किल हो जाता है। यही हाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे का भी है। यहां दिन में कई बार जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। हालांकि पालिका प्रशासन...