अमरोहा, जुलाई 21 -- नगर पालिका ने शहर में बिजली के खंभों पर त्रिशूल व डमरू की लाइटें लगाई दी हैं। जो रात को सड़कों को जगमग करेंगी। वहीं ईओ ने शौचालयों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शहर के रेलवे ओवरब्रिज के अलावा बस्ती मार्ग, भानपुर फाटक मार्ग पर डिवाइडर के बीच में खड़े खंभों पर नगर पालिका ने त्रिशूल व डमरू की लाइटें लगा दी हैं। जो रात को जगमग होंगी। कांवड़ियों के बढ़ते आगमन और उनकी सुविधाओं को लेकर नगर पालिका ने पूरे इंतजाम किए हैं। ईओ ललित कुमार आर्य ने रविवार को शौचालयों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शहर की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा। ईओ ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है। इसमें कोई भी श्रद्धालु असुविधा का शिकार न हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। नगर को शिवमय...