नवादा, मई 29 -- नवादा, नगर संवाददाता जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बुधवार को खुरी नदी के तट पर प्रस्तावित जैव विविधता पार्क स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने नगर परिषद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए ताकि जैव विविधता पार्क के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही सदर अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्थल का सीमांकन कार्य अविलंब पूरा किया जाए। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पार्क का मुख्य प्रवेश द्वार मंगर बिगहा की ओर से बनाया जाए। इसके अतिरिक्त स्थल पर पड़े मलबे का उपयोग लैंडफिल के रूप में करने, वहां बने गड्ढे को झील के रूप में विकसित करने तथा बीच की स...