मुरादाबाद, फरवरी 25 -- कांवड़ियों पर नगर में प्रवेश करते ही पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया गया ,इसके साथ ही उन्हें फल वितरित करने के साथ जलपान भी कराया गया। हिन्दू फ्रीडम फंड के तत्वावधान में पुलिस चौकी कांठ पर हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गयी। यहां पुलिस प्रशासनिक और सामाजिक संगठनों ने समाज को धर्म संस्कृति के साथ आगे बढ़ाने का संदेश दिया, यही नहीं बल्कि सामाजिक धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सेवा करने की प्रेरणा भी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम संत दास पंवार, सीओ अपेक्षा निंबाड़िया, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे, इनके अलावा यहां पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजपाल प्रजापति, सतेंद्र ठाकुर, विनीत शर्मा, रवि शर्मा, कक्षा केंद्र से रजत शर्मा,अजयपाल तोमर, कमल सैनी आदि मौजूद रहे। सभी कांवड़ियों और आग...