छपरा, अप्रैल 26 -- हिन्दुस्तान की खबर पर 24 घंटे के अंदर निगम ने लिया संज्ञान छपरा, एक संवाददाता। शहरी क्षेत्रों में अब प्यास बुझाने के पानी के लिए राहगीरों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अब शहर के हर क्षेत्र में चापाकल से पानी टपकते मिलेगा। यहां तक कि विभिन्न जगहों पर नगर निगम की ओर से प्याऊ की भी व्यवस्था की जा रही है। वे अब मिट्टी के घड़े से ठंडे पानी का भी आनंद उठायेंगे। इसके लिए नगर निगम ने थाना चौक, शिशु पार्क के सामने,मौना सांढ़ा रोड, निगम कैंपस समेत कई अन्य जगहों पर प्याऊ की तैयारी की है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने शहर में अधिकांश चापाकल बेकार ,प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं राहगीर से जुड़ी खबर को प्रमुखता से 26 अप्रैल को प्रकाशित किया । इसपर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने 24 घंटे के अंदर ही संज्ञान लिया व शनिवार से ही चापाकल की म...