बक्सर, अगस्त 11 -- पेज पांच के लिए ---- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद में कई ऐसे वार्ड हैं। जहां पेयजल की असुविधा को लेकर लोगों को परेशानी होती है। वैसे वार्ड के मोहल्लों को चिन्हित करते हुए बोरिंग लगाने की कवायद शुरू की गई है। नगर परिषद के जेई द्वारा चिन्हित मोहल्लों में सबमर्सिबल बोरिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सोमवार जेई ने लगाए जा रहे बोरिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य कर रहे मिस्त्री को बताया गया कि बोरिंग से टंकी को भरा जाएगा। ताकि, चौबीस घंटे लोगों की जरूरत के अनुसार पेयजल उपलब्ध हो सके। मिस्त्री से बताया कि 1000 लीटर की टंकी पहले जहां बोरिंग था वहां लगा है। लेकिन, वह अनुपयोगी बना है। अनुपयोगी टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप भूमिगत बिछाए जाएंगे। ऐसे में बोरिंग लगाते समय इसका ध्यान रखना जरूरी है। निरीक्षण के दौ...