हापुड़, अगस्त 9 -- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का मोदीनगर रोड स्थित श्रीमति ब्रह्मादेवी बालिका विद्यालय मंदिर में आयोजन किया गया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पहले नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह पर फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा फ्री गंज रोड से रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड से होते हुए नगर पालिका परिसर में संपन्न हुई। इस यात्रा में एसएसवी इंटर कॉलिज, दीवान इंटर कॉलेज, शांति स्वरूप इंटर कॉलेज, एकेपी इंटर कॉलेज, रामस्वरूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि के 700 से 800 बच्च...