मुरादाबाद, मार्च 9 -- रंग एकादशी की शोभायात्रा नगर में पूजा अर्चना के साथ सोमवार को परंपरागत ढंग से निकाली जायेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस मौजूद रहेगी। नगर कांठ में आज परंपरा के अनुसार, पुरानी सब्जी मंडी से काबली साहब के आवास से प्रतिवर्ष रंग एकादशी को शोभायात्रा निकाली जाती है। यहां टेसू का रंग पकाया जाता है। नगर में परम्परा के साथ रंग एकादशी की शोभायात्रा पुरानी सब्जी मंडी से प्रातः 10 बजे न्यादर चौराहा, मेन बाजार, बस स्टैंड, फकीरगंज, पट्टीवाला आदि स्थानों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस मौजूद रहेगी। बता दें कि इस एकादशी पर सबसे खास बात यह होती है कि आज के दिन शोकाकुल परिवारों के यहां शोक उठाये जाने की परंपरा का निर...