रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- नगर पालिका क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की बढ़ती संख्या आमजन के लिए गंभीर समस्या बन गई है। नगर चौक और रेलवे रोड पर अक्सर ये पशु सड़क के बीच खड़े या बैठे दिखते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों कई राहगीर और दोपहिया चालक इन पशुओं से टकराकर घायल हो चुके हैं। डोईवाला नगर के स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ स्थिति और गंभीर हो जाती है। स्कूल से लौटते बच्चों के लिए भी यह मार्ग असुरक्षित होता जा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि कई बार गाड़ियों का संतुलन बिगड़ने से दुकानों के सामने अफरा-तफरी मच जाती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पालिका द्वारा नियमित रूप से पकड़-धकड़ अभियान न चलाए जाने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है और बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। उधर, पालिकाध्...