मथुरा, अक्टूबर 2 -- श्री रामलीला संस्थान द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में गुरुवार को तालाबशाही से श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की सवारी निकाली गई। सवारी हलवाई गली, सर्राफा बाजार, मैन बाजार, भगवती मंदिर रोड से होती हुई अनाज मण्डी परिसर पहुचीं। जहां रावण वध लीला हुयी। लीला के दौरान श्रीराम ने अग्नि बाणों का प्रयोग करते हुये रावण के पुतले का दहन किया। रावण पुतला दहन होते ही आतिशबाजी हाने लगी। चारों ओर श्रीराम की जय जयकार होने लगी। अनाज मण्डी परिसर मे हो रही आतिशबाजी से लोग हर्षित हो रहे थे। रावण वध से असत्य पर सत्य की जीत हो गयी। रावध वध लीला के पश्चात सवारी अनाज मण्डी से निकलकर भगवती मंदिर होते हुये गयालाल स्मृति भवन पहुंची, यहां शशांक सोनी ने सवारी की आरती उतारी। श्रीराम लक्ष्मण की विजय सवारी गयालाल स्मृति भवन से शुरू होकर लक्ष्मी नारायण...