बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न मंडलों और बस्तियों में पथ संचलन निकाले गए। पथ संचलन पर 41 स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई। बिजनौर नगर के शत्रुघन बस्ती में संचलन से पहले बस्ती के स्वयंसेवक शाखा मैदान में एकत्र हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा मुख्य वक्ता विभाग प्रचार प्रमुख सुनील रहे। भारत माता , परम् पूजनीय डॉ हेडगेवार तथा गुरुजी के चित्रों पर पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने शताब्दी वर्ष में संघ की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुये पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण , नागरिक कर्तव्य के बारे में बताया। प्रार्थना के उपरांत स्वयंसेवक ने पंक्तिबद्ध होकर अनुशासनिक होकर ग्राम तिमरपुर से प्रारंभ हो कर बैराज कॉलोनी से होते हुए संचलन निकाला गया। संचलन में संघ ...