बिजनौर, अगस्त 20 -- सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के जन्मदिन के अवसर पर देवपुत्र धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा जिला मुख्यालय पर दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कार्तिकेय स्वामी, यमराज जी, सप्तऋषि, भारत माता की दिव्य झाकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा सुबह 10 बजे से रामलीला ग्राउंड से आरंभ होकर 12 बजे काकरान वाटिका पर समापन हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। जिसमें बिजनौर नगरपालिका चौक पर नगरपालिका द्वारा शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई। जगह जगह नगरवासियों द्वारा फूलों, जलपान व्यवस्था की गई। भारी वर्षा के दौरान भी श्रद्धालु अनुशासन में चलते रहे। शोभा यात्रा में सत्पुरुष बाबा दिव्य रथ पर विराजमान रहे। जहां पर बाबा के अनुयायी एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र का जाप करते चल रहे थे। बाबा ने स्वागत उपरांत कहा कि वह परमेश्वर...