ललितपुर, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा पर जैन धमावलम्बियों ने विमानोत्सव के दौरान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा नगर के जैन मंदिरों से निकाली। जिसमें श्री जी को विमान और रथों में विराजित करके श्रद्धालुगण चल रहे थे। इस दौरान रजत रथ आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसको अपने हाथों से श्रावकों ने खींचकर पुण्य अर्जित किया। शहर की विमान शोभायात्रा नगर के सरदारपुरा स्थित जैन आदिनाथ बड़ा मंदिर, जैन नया मंदिर, नदीपार स्थित बाहुबलील नगर, ज्ञानोदय तीर्थ बाईपास रोड, चन्द्रप्रभु जिनालय डोडाघाट से प्रारम्भ हुई, जो नगर के सावरकर चौक पहुंची। पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर से रजत रथ में श्रीजी को विराजित किया। इस शोभायात्रा में वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भयसागर महाराज अपने संघस्थ मुनिश्री शिवदत्त सागर, मुनिश्री सुदत्त सागर, मुनिश्री भूद...