बिजनौर, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र आगमन पर प्राचीन सिद्धस्थल मां चामुण्डा देवी पावन धाम की ओर से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ। सोमवार को घट स्थापना के साथ ही प्रथम नवरात्र पर मां के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना होगी। नवरात्र से एक दिन पूर्व निकाली गई शोभायात्रा में बैंड बाजे की मधुर धुन के मध्य शोभायात्रा में सबसे पहले गणेश भगवान, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, राम दरबार के साथ 40 सुसज्जित वाहनों पर श्रद्धा व आस्था रूपी कलश विराजमान थे। सबसे पीछे माता रानी का डोला था जिस पर से भक्तों को प्रसाद व जौ का वितरण किया जा रहा था। शोभायात्रा को देखने के लिये सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं का तांता लग गया।...