बलरामपुर, नवम्बर 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में विराट गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के नेतृत्व में निकाली गई। पीतवस्त्र धारी महिलाएं,बालिकाएं व पुरुष मत्रोच्चार के बीच सिर पर कलश लेकर निकले तो नगर में जगह-जगह मां गायत्री के अनुयायियों ने उन पर फूलों की बारिश किया। पहले दिन विराट गायत्री महायज्ञ आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी, सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा कलश यात्रा का लोकार्पण भी किया गया। गायत्री परिवार से निकल गई वहां पर कलश यात्रा एवं मनमोहक झांकी शहर में भ्रमण कर लोगों को नशा मुक्ति सहित सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। कलश यात्रा का स्वागत एवं आरती नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने किया । कार्यक्रम के माध्यम से वीर अ...