हापुड़, सितम्बर 18 -- श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव-2025 में गुरूवार की शाम नगर में श्रीराम जन्म भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ उद्यमी मनोज गुप्ता द्वारा किया गया। जिन स्थानों से भगवान श्रीराम की शोेभायात्रा निकली, वहां भक्तों ने पूजा की थाल सजाकर आरती उतारी। वहीं सड़कों पर शोभायात्रा देखने वाले भक्तों का तांता लग गया। यात्रा बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कोठी गेट, कसेरठ बाजार, बाजार बजाजा, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, पाटिया मंडी, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड से फ्री गंज रोड, तहसील चौपला होते हुए दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान पहुंची। जिसमें अनेकों बैंड, बग्गीयां, झांकी, ताशे, नपीरी, नगाड़े, डीजे व घोड़े, ऊंट आदि निकाले गए। यात्रा...