बिजनौर, फरवरी 13 -- गुरुवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां और अखाड़ा शामिल रहा। शोभायात्रा में समाजवादी पार्टी के नगीना विधायक मनोज पारस, आज़ाद समाज पार्टी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद, बसपा के पूर्व मंत्री धनीराम सिंह, भाजपा ब्लाक प्रमुख अंकित कुमार शामिल रहे। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रविदास अनुयायियों की भीड़ शामिल रही। समाचार लिखे जाने तक शोभायात्रा निकाली जा रही थी। गुरुवार की सुबह नगर के मौहल्लों में स्थित रविदास धर्मशाला एवं मंदिरों पर हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद नगर के 11 मौहल्लो में सजाई गईं झांकियां निकलनी शुरू हुई। मौहल्ला कोटला से निकाली गई शोभायात्रा के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचने पर शोभायात्रा का शुभारंभ ...