बिजनौर, अक्टूबर 14 -- नगर में वाल्मीकि शोभायात्रा समिति चांदपुर के तत्वावधान में आयोजित में नगर में महर्षि की शोभायात्रा सुंदर झांकियों और बैंडबाजों के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। सोमवार की देर शाम महाभारत कालीन देवी मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी गोविंद मित्तल,ब्लॉक प्रमुख पुत्र कपिल चौधरी, नपा चेयरमैन पति शेरवाज पठान ने किया। समिति की ओर से समाजसेवी गोविंद मित्तल व अतिथियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा देवी मंदिर से शुरू होकर सरगम बाजार, बाजार बजरिया, शिव मूर्ति, ढाली बाजार होते हुए मोहल्ला शाहचंदन वाल्मीकि बस्ती में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा सबसे आगे चल रहे अखाड़े में युवा अपने करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। लव-कुश, कृष्ण-यशोदा, शिव पावर्ती, गणेश पार्वती, भारत माता, मां दुर्गा आदि झांकियां शोभाय...