संभल, मई 13 -- अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के तत्वावधान में भगवान बुद्ध की झांकी के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार को शाम पांच बजे करीब संघ के संरक्षक श्रीराम ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में पंचशील झंडा लेकर महिलाएं व युवा शामिल रहे। डीजे से निकल रहीं भक्तिगीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा आंबेडकर धर्मशाला बंबा रोड से प्रारंभ होकर काली मंदिर, ऊपरकोट, होली चौक, नया बाजार, कोतवाली रोड, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, पुराना डाकखाना रोड होते हुए बंबा रोड पर जाकर संपन्न हुई। कमेटी अध्यक्ष दर्शन कुमार, समेत अतर सिंह, रमेश चंद्र, सतीश गौतम, विनोद कुमार, नवीन गौतम, जीतू गौतम, प्रेम सिंघानिया, प्रशांत गौतम, स्वराज सिंह आदि व्यवस्था बनाए रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती...