बदायूं, अगस्त 27 -- वजीरगंज। नगर में बुधवार को श्रीगणेश सेवा समिति वजीरगंज द्वारा गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन की 17वीं विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। गणेश रथयात्रा का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया जायेगा। रथयात्रा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से शाम चार बजे शुभारंभ किया जायेगा। जिसको लेकर स्वचालित झांकियों की तैयारी पूरी हो चुकी है। बुधवार की सुबह पांच बजे से ही गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा। गणेश चतुर्थी का त्योहार शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। शोभायात्रा में झांकिया वजीरगंज प्रसिद्ध काली आखाड़ा, मुरादाबाद का महावली दरबार, हयातनगर से शिव बरात, वजीरगंज का बेताब बैंड आकर्षक का केंद्र रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...