अमरोहा, फरवरी 24 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन से रविवार को शिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शिवलिंग शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का उद्देश्य मानव के अंदर आध्यात्मिक चेतना को जगाना, दैवी गुणों का संचार करना, विकारों से बचाना तथा शिव पिता का प्रचार प्रसार करना था। संस्था की जिला प्रभारी मनीषा द्वारा झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। अमरोहा सेवा केंद्र की प्रभारी बीके योगिता के निर्देशन में शोभा यात्रा निकली। यह शिवलिंग शोभायात्रा कोट चौराहे से कटरा, कोतवाली, बड़ाबाजार, जट बाजार, तहसील, चौक, कुरेशी, वासुदेव नगर होते हुए चुना भट्टी पर संपन्न हुई। यात्रा में बोलते हुए बीके योगिता ने बताया कि जब काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे पांच विकारों की अग्नि में पृथ्वी जलने...