रुडकी, मार्च 19 -- गंगनहर में डूब रही भगवानपुर के एक युवती को बचाने वाले सीपीयू कर्मियों को बुधवार को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि इनकी बहादूरी की वजह से एक युवती को जिंदगी दोबारा से मिल सकी है। सोलानी पार्क के समीप 11 मार्च को गंगनहर में डूबती हुई युवती को सीपीयू के दो जवानों ने अपनी जान पर खेल कर बचाया था। जिसकी वीडियो पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जवानों की बहादुरी की काफी सराहना की। इसी क्रम में बुधवार को सीपीयू कर्मी एसआई मनोज शर्मा व हेड कांस्टेबल कृपाराम को विधायक प्रदीप बत्रा ने उनकी बहादुरी के लिए अपने आवास पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...