बाराबंकी, दिसम्बर 24 -- बाराबंकी। सर्वोच्च न्यायालय ने सार्वजनिक स्थलों और हाइवे से कुत्तों के हटवाए जाने के आदेश पर जिले में जरा भी काम नहीं हुआ है। जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ एक दूसरे विभाग से पत्राचार कर खाना पूरी की जा रही है। उधर अस्पताल, बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर अभी भी कुत्तों के झुंड लोगों के लिए मुसीबत बने हैं। लेकिन जिम्मेदार खामोश हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये थे आदेश: हमलावर हो रहे गली के कुत्तों या हादसों का कारण बन रहे कुत्तों को सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों से हटवाने के संबंध में कुछ माह पहले आदेश जारी किया था। इतना ही सभी नगर निकायों को इन कुत्तों के लिए सेल्टर होम बनाने के भी आदेश थे। इसके बाद अभी तक कार्रवाई शून्य है। विभाग सिर्फ कार्रवाई के नाम पर पत्राचार कर रहे हैं। जिला अस्पताल में कुत्तों का झुंड: शहर के बीच स...