बक्सर, अगस्त 16 -- पेज चार के लिए ---- फोटो संख्या-10, कैप्सन- स्वतंत्रता दिवस पर डुमरांव के जंगल बाजार में झंडा फहराते रवि उज्जवल। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के जंगल बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा देश की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के पूर्व विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा मौजूद रहे। जिन्होंने झंडा फहरकार सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रीय गीत गाकर सबने लोगों के बीच अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि वतन पर मर मिटने का जज्बा दिल में रखो, तिरंगे को उंचा रखो। अजादी का जश्न मिलकर मनाएं, तिरंगे को दिल से अपनाएं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है, इसे बताते हुए कहा कि देश को पूर्वजों ने आजादी दिलाई थी। उसी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से फहराते हैं। इस अवसर पर जदयू के नगर अध्यक्ष ग...