सहरसा, दिसम्बर 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा नगर निगम शहर में बढ़ती आबादी और बाजार क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए एक नई पहल कर रहा है। नए साल में नगर निगम द्वारा नगर के लोगों के लिए, बाहर से आने वाले लोगों के लिए न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय का निर्माण कराएगा।बल्कि शहर में प्रवेश करने वाले रास्तो के इंट्री प्वाईंट पर महापुरुषों के नाम पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा।इसके साथ हीं शहर के विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट्स का भी निर्माण किया जाएगा।कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट्स का निर्माण कार्य जारी भी है। शहर में बढ़ती आबादी और लोगों की बढ़ती आवाजाही के कारण मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर शौचालयों, यूरिनल की काफी महसूस की जा रही थी। शौचालयों की कमी कमी के कारण लोगों को लंबे समय से परेशानी...