भदोही, मई 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में हो रही चोरियों का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मामलों का खुलासा करने की बजाय पुलिस शांत बैठी है। कहा कि तीन दिनों पहले आदर्श जायसवाल नामक युवक साइकिल से घर से बाजार को सामान खरीदने गया था। खरहट्टी मोहाल, पसियान गली के पास दुकान से सामान लेने लगा। उसी दौरान दो मिनट बाद मुड़कर देखा उसकी साइकिल गायब थी। वहीं पर एक व्यापारी द्वारा सीसीटीवी कैमरे से ज्ञात हुआ कि साइकिल चोर साइकिल उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस प्रशासन को सूचना भी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। नगर में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक निष्क्रिय...