अमरोहा, अप्रैल 28 -- ए-2 आर क्रिकेट एकेडमी सोहरका रोड पर रविवार को चैंपियंस लीग का शुभारंभ हो गया। नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि लीग में दस से अधिक टीम हिस्सा ले रही हैं। दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर नगर स्वच्छता प्रेरक प्रशांत सैनी, इशांत सैनी, नरेश प्रजापति, आशु, राकेश सैनी व नितिन सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...