चम्पावत, जून 28 -- टनकपुर।जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ने और उन्हें गौशाला में पहुंचाने के लिए नगर पालिका ने अभियान शुरू किया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में घूम रहे करीब एक दर्जन लावारिस पशुओं को पड़कर कालाझाला स्थित गौशाला में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि लावारिस पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ज्ञात रहे कि लावारिस पशुओं की चपेट में आने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...