संभल, नवम्बर 7 -- चंदौसी। नगर में जगह-जगह लगे गले बिजली के पोल हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है। गले पोलों के गिरने की आशंका से लोग परेशान हैं। आरएलडी योजना के तहत कुछ समय पहले अभियान चलाकर कई जर्जर पोल बदले गए थे, लेकिन अब भी कई मुख्य स्थानों पर जर्जर खंभे जानलेवा खतरा बने हुए हैं। हाल ही में रेलवे फाटक 36बी के पास मौजमपुर में रविवार रात एक ट्रांसफार्मर सहित बिजली का पोल लकड़ी के खोखों पर गिर गया था, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। इसके बावजूद विभाग अब तक सचेत नहीं हुआ है। नगर के सुभाष रोड पर भी हाईटेंशन लाइन का एक पोल बेहद झुका हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता दीपलव श्रीवास्तव ने बता...