कौशाम्बी, मई 24 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के वार्ड एक तिलक नगर समेत देवीगंज बाजार व शीतला माता मंदिर परिसर में बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। नगर पंचायत का वार्ड हो या फिर देवीगंज अथवा शीतला माता मंदिर कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। आये दिन बंदरों के हमले से लोग जहां छतों से गिर कर घायल हो रहे हैं तो दूसरी ओर उनके काटने से महीनों इलाज कराना पड़ रहा है। जिम्मेदार हैं कि उन्हें नगरवासियों की इस समस्या का हल निकालने की फुरसत नहीं है। नगर पंचायत के वार्ड एक तिलक नगर में बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोग अपने घरों की छत पर नहीं बैठ पा रहे हैं। गुरुवार दोपहर वार्ड के अनुराग पांडेय (26) पुत्र अवनीश पांडेय छत पर बैठे थे। उन्हें बंदरों ने घेर लिया। काटना शुरू किया तो वह भागे। इसी बीच एक बंदर उनकी पीठ से चिपककर काटने लगा तो वह छत स...