बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। प्रशासन के 72 घंटे के अल्टीमेटम की अनदेखी पर मंगलवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई। पहले दिन मजीद मोड़ से लेकर पानी टंकी तक चलाए गए अभियान में 60 दुकानों के आगे लगे टीनशेड को ढहाया गया। नालियों पर पर बनाए गए पक्का लिंटर्ड को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया है।बुलडोजर को देख कर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हटाए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है ।सड़क के दोनों पटरियों व नालियों पर दुकानदारों की ओर से पक्का लिंटर्ड डाल दिया गया है। टीनशेड रखकर पटरियों पर सामान रख रहे हैं। इसके चलते हर पैदल चलने वाले राहगीर भी बीच सड़क होकर आवागमन करते हैं। इससे हर समय भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। य...