गाजीपुर, अप्रैल 25 -- दिलदरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में पानी के नाम पर नगर वासियों को दूषित पेयजल नल की टोटियों से मिल रहा है। इससे लोगों में नगर पंचायत के प्रति गुस्सा है। यह स्थिति लगभग 15 दिनों से बनी हुई है। लेकिन अधिकारी उदासीन बने हुए है। इसको लेकर सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल ईओ संतोष कुमार से मिलकर पत्रक सौंपा। चेताया कि अगर दो दिनों के अंदर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। गुरुवार की सुबह नल की टोटियों से पानी की जगह काला कचरा गिर रहा था। कुछ घंटे बाद यह बंद हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड के सभासदों व नगर पंचायत के कर्मियों से की। इओ को सभासदों द्वारा दिये गए पत्रक में बताया कि विगत 10 दिनों से जलकल से नगर में आपूर्ति वाला पानी बहुत ही गंदा आ रहा है। जिससे नगर की जनता संक्रमण फैलने ...