गाजीपुर, सितम्बर 6 -- मुहम्मदाबाद। एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने शनिवार को नगर पालिका मुहम्मदाबाद के वार्ड नंबर तीन का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका कर्मी भी उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों से संवाद कर सड़कों, नालियों की सफाई व पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर नालियों की सफाई न होने से जलजमाव और गंदगी पाई गई, जिस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने नगर कर्मियों को तत्काल सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जलजमाव से मच्छर, मक्खी, बैक्टीरिया पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...