पलामू, फरवरी 18 -- हुसैनाबाद। नगर पंचायत क्षेत्र के चौराहों से कूड़े का उठाव बंद हो जाने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। इससे जगह-जगह कूड़े का अंबार लग जाने से नगर पंचायत क्षेत्र की जनता व बाजार आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के हर वार्ड में जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा होने के कारण इससे दुर्गंध आने लगा है। लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही मच्छर और मक्खियों का भी प्रकोप बढ़ गया है। इससे क्षेत्र में मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों के प्रसार का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। विदित हो कि पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत में कूड़े का उठाव बंद हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...