गाजीपुर, जुलाई 6 -- दिलदारनगर। स्थानीय बाजार के विभिन्न मार्गों और मुख्य मार्ग तक जाने के लिए ई-रिक्शा के अवैध कब्जा कर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क पर ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ियां खड़ी रखने के कारण खरीदारों व दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। दुकानदार और ठेले-खोमचे वाले बिना अनुमति पटरियों पर कब्जा किए हुए हैं। स्टेशन मार्ग पहले से ही संकरी है और अतिकमण से मार्ग पहले से ही संकरा हो गया है। अतिक्रमण की वजह से सड़क और भी संकरी हो गई है। इस पर लोगों ने प्रशासन से सड़क पर ई रिक्शा से मुक्त कराने की मांग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...