बगहा, दिसम्बर 11 -- चनपटिया। चनपटिया नगर में अतिक्रमण के खिलाफ आज से कारवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहेंगे। नपं के कार्यपालक पदाधिकारी हेमंत कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर में लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से अस्थाई रूप में अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आवागमन सहित कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पहले भी नगर प्रशासन ने लोगों को खुद से अतिक्रमण हटा लेने के लिए माईिंकग कराने के साथ नोटिस दिया था।बावजूद, कई लोगों ने अब तक स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया है। ऐसे लोगों पर गुरुवार से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने साफ कि...