मऊ, अप्रैल 23 -- चिरैयाकोट। नगर में जगह-जगह बिना परमीशन के अवैध ढंग से लगाए गए बैनर पोस्टरों को नगर प्रशासन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को उतरवा दिया। नगर प्रशासन की इस कार्रवाई से बैनर लगवाने वाले लोगों में हड़कम्प मचा रहा। कार्रवाई के तीसरे दिन मंगलवार को नगर के खरिहान तिराहा से बड़हल पुलिया चट्टी, हाफिजपुर चट्टी, खाकी बाबा की कुटिया होते हुए तकिया बाजार, चिरैयाकोट बाजार चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, रोडवेज, मछली मार्केट होते हुए नगर पंचायत के सीमा रेखा तक सभी बैन पोस्टर हटाए गए। इस सम्बंध में नगर प्रभारी अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश से तीन दिनों तक चला। नगर में बिना अनुमति के अवैध ढंग से लगाए गए सभी बैनर को हटवा दिया गया है। इस दौरान नगर प्रशासन के बड़े बाबू रीतिक त्रिपाठी, अशीन अब्बासी, संतोष ...