जौनपुर, दिसम्बर 21 -- सतहरिया। नगर में कड़ाके की ठंड और गलन के बावजूद अलाव की व्यवस्था न होने से कस्बावासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों अशोक कुमार ऊमर वैश्य, राजकुमार, गोपाल जी, निहाल अंसारी, रमेश कुमार आदि का कहना है कि हर वर्ष नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर की ओर से ठंड के मौसम में अलाव जलवाए जाते थे, लेकिन इस बार अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ठंड चरम पर पहुंचने के बावजूद जिम्मेदार मौन हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। होटल व ढाबों के सामने खड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई गौराबादशाहपुर। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर स्थित होटल तथा ढाबा संचालकों को पुलिस ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा है कि यदि होटल या ढाबों के सामने अथवा आसपास सड़क पर चार पहिया या बड़े वाहन...