पीलीभीत, मार्च 10 -- नगर में अभेद सुरक्षा के लिये टाउन एरिया पूरे नगर में प्रमुख तिराहे चौराहे व महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। सोमवार को थाने में होली ईद के पर्व को लेकर व्यापारियों व पुलिस की बैठक में चेयरमैन डीकेगुप्ता ने इसकी घोषणा की। इसके अलावा मार चौराहे से पार्क तिराहे तक मुख्य बाजार में 57 विक्टोरिया लाइट लगवाने की भी घोषणा की। व्यापारियों ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा, सीसीटीवी व लाइटों के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। एसपी ने पिछले दिनों व्यापारियों की बैठक के दौरान क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरों को लगवाने का आह्वान किया था। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने कहा, सीसीटीवी होने से व्यापारी पुलिस दोनों के लिये राहत होगी। होली पर मुख्य बाजार में जाम से बचने के लिये प्रमुख स्थानों पर पिकेट लगेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष अव...