उरई, नवम्बर 13 -- जालौन। नगर में अतिक्रमण की समस्या के चलते जहां जाम की स्थिति बनी रहती है तो दूसरी ओर सड़कों के किनारे खड़े होने वाले ठेले ठिलियों पर खान पान की सामग्री पर मनचलों के खड़े होने से छात्राओं को दिक्कत होती है। नगर के लोगों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। नगर की सड़कों पर अतिक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। यही कारण है कि अतिक्रमण लगातार बढ़त रहा है। इसके अलावा ठेले ठिलियों के लिए कोई सुरक्षित स्थान न होने से जहां तहां ठेले ठिलिया खड़े हो जाते हैं। काफी समय से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान न चलाए जाने से अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर नगर की सड़कों पर बअतिक्रंमण किए नजर आते हैं। पानी की टंकी जालौन बालिका इंटर कॉलेज के पास खान पान के ठेले सजे रहते हैं। जिन पर मनचलों के आने से छात्राओं को निकलने में दिक्कत होती है। इसके अलावा बाजार में भी ठेले ...