बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- उतरौला, संवाददाता। नगर में वर्षों से चली आ रही अतिक्रमण और जाम की विकराल समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा 17 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक 10 दिवसीय 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' चलाने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा ने नगरवासियों में एक नई उम्मीद जगाई थी कि इस बार प्रशासन पूरी गंभीरता और निरंतरता के साथ कार्रवाई करेगा। अभियान की शुरुआत भी अपेक्षाकृत सख्ती के साथ हुई। नगर के कुछ प्रमुख और व्यस्त मार्गों पर लगातार तीन दिनों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे यातायात व्यवस्था में आंशिक सुधार भी देखने को मिला। लेकिन इसके बाद अचानक अभियान के ठप पड़ जाने से न केवल लोगों की उम्मीदें टूट गईं, बल्कि जिन क्षेत्रों में कार्रवाई नहीं हो सकी वहां जाम की समस्या और गंभीर हो गई। अभियान रुकते ही लोगों...