बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर,संवाददाता। नगर में अतिक्रमण का बोलबाला है। सड़क की पटरियों पर दुकानें सज रही हैं। वाहन स्टैंड के रूप में प्रयोग किया जा रहा है,लिहाजा हर समय जाम की स्थिति बनती जा रही है। नासूर बनी इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर पालिका परिषद गंभीर हुआ है। बुधवार को नगर में सूचना प्रसारित कर अतिक्रमण कारियों को खुद कब्जा हटाने की चेतावनी दी है। इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होगी। चेतावनी का असर दिखा। कई दुकानदार अपने आगे किए गए अतिक्रमण को समेटते हुए दिखे। कई लोगों ने हर बार चेतावनी का हवाला देकर सूचना को नजरअंदाज किया। नगर में वीर विनय चौराहे से लेकर झारखंडी समपार फाटक के आगे तक हर एक घंटे पर भीषण जाम लग रही है। जाम खुलने के बाद भी वाहन फंसे रहते हैं। वजह सड़क के दोनों पटरियां पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार हैं। प...