सहरसा, जुलाई 9 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नवगठित नगर पंचायत नवहट्टा में प्रस्तावित नगर प्रशासन भवन का निर्माण नगर मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर, वार्ड नंबर 13 के पीपररही गांव के पास किया जाना तय हुआ है। भूमि का आवंटन अंचल कार्यालय द्वारा कर दिया गया है, लेकिन इस स्थल चयन को लेकर स्थानीय जनता में भारी असंतोष देखा जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि नवहट्टा मुख्यालय में पहले से ही थाना, अस्पताल, उच्च विद्यालय, अंचल कार्यालय, शिक्षा कार्यालय जैसे तमाम सरकारी संस्थान मौजूद हैं। ऐसे में यदि नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन भी मुख्यालय में होता, तो लोगों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल जाती। स्थानीय लोगो का स्पष्ट मत है कि नगर प्रशासन भवन मुख्यालय में ही बनना चाहिए, ताकि आम नागरिकों को प्रशासनिक सुविधा के लिए अतिरिक्त यात्रा न करनी पड़े। जनहित म...