संभल, अप्रैल 25 -- जनपद में पहली बार नियुक्त नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन उनके कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव कर दिया गया। यह फैसला प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुनियोजित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के ज्वाइन करने के बाद डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने सदर कोतवाली, हयातनगर और नखासा थाना व हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी थी लेकिन उनके पद के अनुरूप हजरतनगर गढ़ी पूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र है और दूसरी नगर पंचायत। लोगों की प्रतिक्रिया व अधिकारियों से वार्ता के बाद डीएम डा. पैंसिया ने दूसरे दिन ही उनके कार्यक्षेत्र में संशोधन करते हुए हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र को नगर मजिस्ट्रेट के दायित्व से हटा दिया गया है। अब सुधीर कुमार सदर कोतवाली, हयातनगर और नखासा थाना क्षेत्रों की का...