लातेहार, जुलाई 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने नगर मंदिर में चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करने की मांग जिला पुलिस से की हैं। बता दें कि 18 जुलाई, 2025 को चंदवा नगर मंदिर में दान पेटी चोरी की घटना हुई थी। इस चोरी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था की दुर्दशा को दर्शाती है, बल्कि प्रदेश सरकार की धार्मिक आस्थाओं के प्रति संवेदनहीनता का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 24 फरवरी 2023 को मंदिर की दान पेटी को काटकर चोरी कर ली गई थी। ढाई वर्ष बाद भी इस घटना का भी उद्वेदन नहीं हो पाया है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल की चोरी की घटना के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो चोरी का उद्भेदन हो पाया है और न ही दोषियों की पहचान या गिरफ्तारी हुई है। प्रतुल ने कहा कि...