संभल, जून 11 -- श्री महाकाल सेवा परिवार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति नगर भ्रमण पालकी यात्रा एवं संकीर्तन 24 जुलाई को गौरी सहाय मंदिर से किया जाएगा। इसी को लेकर मंगलवार को गौरी सहाय मंदिर में आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया। आमंत्रण कार्ड का विमोचन क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ के द्वारा किया गया। त्रयोदशी तिथि होने के उपलक्ष्य में सिद्धेश्वर श्री दयाशंकर महादेव, गौरी सहाय मंदिर का आलौकिक श्रृंगार श्री शिवा कश्यप के द्वारा किया गया। उसके उपरांत आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष निशीकांत तिवारी, शिवा कश्यप, दीपांशु कश्यप, शिवांश शर्मा, हर्षित गुप्ता, आशीष गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, शुभम रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...