कन्नौज, जुलाई 19 -- तिर्वा, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा दौलेश्वर आगामी 28 जुलाई तिर्वा नगर के भ्रमण पर निकलेंगे। पालकी पर सवार होकर बाबा को नगर का भ्रमण करेंगे। इसके लिए बाबा दौलेश्वर धाम की मंदिर कमेटी तथा श्रंगार कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। कस्बे में पहली बार बाबा सिद्धपीठ दौलेश्वर धाम की पालकी यात्रा निकाली जा रही है। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन व श्रंगार कमेटी के सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बाबा दौलेश्वर पहली बार मंदिर परिसर से निकलकर कस्बे में भ्रमण करेंगे। इसके लिए उनकी पालकी को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। यह यात्रा बाबा दौलेश्वर धाम से शुरू होकर तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग से होते हुए मां काली मंदिर तक जाएगी। जगह-जगह श्रद्धालु पालकी में मौजूद बाबा के दर्शन करेंगे। कस्बे में भ्रमण के बाद दौलेश्व...