रांची, अप्रैल 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के खत्री खटंगा गांव स्थित शिव मंदिर में चल रहे तीन दिनी श्रीश्री 108 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को शिवलिंग और नंदी की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव के शिवलिंग और नंदी को सुसज्जित गाड़ी पर बैठाकर पूरे गांव की परिक्रमा कराई गई, जहां बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ गांव की परिक्रमा की। इस दौरान महिला-पुरुष श्रद्धालु ढोल, नगाड़े और भक्ति गानों पर झूमते रहे जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची। नगर भ्रमण कार्यक्रम में श्रीकांत मेहरा, सतवीर लाल खन्ना, रघुलाल खन्ना, सुनील सहगल, दीपक सहगल, संजय राम, भुज टंडन और पिंकूलाल खन्ना समेत सैकड़ों ग्रामीण हाथों पर पताका लिए जयघोष करते चल रहे थे। ...