लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ । आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलदेव जी महाराज रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। राजधानी में शहर के कई इलाकों से दर्जन भर से अधिक बड़ी रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। इसके लिए भक्तों ने भव्य तैयारियां की हैं। भक्त अपने भगवान के साथ रॉक बैंड, ब्रास बैंड, ढोलक, मृदंग, मंजीरों की मधुर स्वरलहरियों पर नाचते-गाते और आनंद में झूमते हुए निकलेंगे। ऐसी मान्यता है कि यात्रा के दर्शन मात्र से भक्तों को 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिलता है। सुंदर रथ पर सवार होकर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ इस्कॉन मंदिर की ओर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा पूजन अर्चन के बाद शुक्रवार को शाम चार बजे चारबाग रविंद्रालय से निकलेगी। यात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा भगवान के स्वागत के लिए रंगोली बनायी जा ...